Gold silver prices: सस्ता हुआ सोना, चांदी कीमतों में भी भारी गिरावट, जानें आज का भाव

gold silver prices : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 114 रुपये की गिरावट के..

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 08:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Gold became cheaper

नई दिल्ली। gold silver prices : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। कोमेक्स गोल्ड की कीमतों में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 114 रुपये की गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,737 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 19.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

read more : Video: मोदी स्टाइल में SP भोजराम ने महासमुंद के लिए ली विदाई, इस कार्य की पूरे प्रदेश में जमकर हो रही तारीफ

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 114 रुपये की गिरावट के साथ 50,561 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो पिछले कारोबार सत्र में 50,675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी 136 रुपये की गिरावट के साथ 56,760 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 56,896 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

read more : एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने पर CM योगी आदित्यनाथ ने जताई चिंता, बोले- ‘ऐसे में तो होगी अराजकता, फिर…

कारोबारियों ने बढ़ाया दांव

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपना दांव बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 49 रुपये की तेजी के साथ 57,180 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर डिलीवरी का अनुबंध 49 रुपये या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,951 लॉट में 57,180 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 19.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

read more : एयरपोर्ट से विमान ले उड़ा ये शख्स, इस तरह से घटना को दिया अंजाम

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें