सोने में 478 रुपये की गिरावट, चांदी 1,265 रुपये टूटी

सोने में 478 रुपये की गिरावट, चांदी 1,265 रुपये टूटी

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 06:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट आने से राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सोना 478 रुपये के नुकसान के साथ 49,830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 1,265 रुपये की गिरावट के साथ 54,351 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,616 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,689 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 18.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा,‘‘शेयर बाजारों में तेजी तथा डॉलर के मजबूत होने से पिछले सत्र में सोने में बिकवाली देखी गई।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय