(Gold Price Today, Image Credit: Meta AI)
Gold Price Today: इजरायल-ईरान सीजफायर के बाद सोने की कीमतों में आज तेज गिरावट देखी गई है। 24 जून 2025 को सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में ट्रेडिंग के दौरान सोना 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक गिर गया।
दरअसल, आज निवेशकों के लिए इजरायल-ईरान के बीच हुए सीजफायर के बाद अच्छी खबर सामने आई है। सुबह 9:16 बजे, 24 कैरेट सोने का दाम लगभग 1190 रुपये की गिरावट दर्ज किया गया, जबकि 9:17 बजे तक इसका भाव 98,807 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। यह अब तक का एक उच्चतम स्तर माना जा रहा है। इससे पहले सोने ने 96,422 रुपये प्रति 10 ग्राम का भी हाई बनाया था।
कमोडिटी विशेषज्ञ के मुताबिक, सोने की कीमतों में इस गिरावट के पीछे दो मुख्य कारण हैं। ईरान और इजरायल के बीच हुए सीजफायर ने बाजार में जोखिम की भावना को कम कर दिया है, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग घट गई है। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख ने भी सोने की कीमतों को नीचे गिराने में अहम भूमिका निभाई।
वहीं दुनिया भर के बाजारों में भी इसका प्रभाव दिखाई दिया है। ग्लोबल लेवल पर सोना $3,350 प्रति औंस से नीचे आ गया है, जो एक बड़ी गिरावट मानी जा रही है।
ट्रंप द्वारा सीजफायर की पुष्टि, ईरान की ओर से हमले रोकने और इजरायल की शांत प्रतिक्रिया से यह साफ हो गया कि टकराव टल चुका है। इसके चलते ‘सेफ हेवन’ अर्थात् सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग में गिरावट देखी गई।