(HDFC Bank News, Image Credit: ANI News)
HDFC Bank News: दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA) ने बैंक की दुबई शाखा पर प्रतिबंध लगाया है। अब बैंक इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) की ब्रांच के माध्यम से नए ग्राहकों को सेवा प्रदान नहीं कर सकेगा। यह जानकारी बैंक ने आधिकारिक तौर पर एक्सचेंज को दी है। दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी ने 26 सितंबर को बैंक को नोटिस जारी किया था, जिसमें नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगाई गई है।
दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी ने HDFC बैंक को नए ग्राहकों को वित्तीय सलाह देने, लोन प्रदान करने, निवेश डील करने, लोन पर अग्रिम राशि देने और कस्टडी सर्विसेज उपलब्ध कराने से मना किया है। इसके साथ ही बैंक को नए ग्राहकों से संपर्क करने और किसी भी प्रकार के वित्तीय प्रचार-प्रसार पर भी रोक लगा दी गई है।
इस प्रतिबंध का प्रभाव बैंक के वर्तमान ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। वे पहले की तरह अपनी सेवाएं प्राप्त करते रहेंगे। बैंक ने बताया है कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक इसे दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA) द्वारा लिखित रूप में संशोधित या हटाया नहीं जाता। सितंबर 2025 तक बैंक की बैंक इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) शाखा में कुल 1489 ग्राहक सक्रिय हैं, जिनमें सिंगल और ज्वाइंट दोनों शामिल हैं।
HDFC बैंक ने कहा है कि वह दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA)के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेगा। बैंक सभी जांचों में सहयोग करने को तैयार है और जल्द ही इस समस्या को सुलझाने के लिए DFSA के साथ मिलकर काम करेगा।
यह विवाद दो साल पहले के एक मामले से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें आरोप लगे थे कि HDFC बैंक ने UAE में अपने ऑपरेशंस के माध्यम से जोखिम भरे निवेश उत्पादों की बिक्री की थी। इन उत्पादों में कई भारतीय निवेशकों को नुकसान हुआ था। इस खबर के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। अब यह देखना होगा की आने वाले कारोबारी दिनों में बैंक के शेयर का प्रदर्शन कैसा रहेगा।