नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर दसवें दौर की बातचीत संपन्न हो गई है और इस मसले पर अगले महीने वार्ता का एक और दौर चलेगा।
सोमवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, भारत और ब्रिटेन ने बीच एफटीए पर दसवें दौर की बातचीत गत नौ जून को संपन्न हो गई। इस दौर में दोनों पक्षों ने 50 सत्रों में 10 नीतिगत पहलुओं पर तकनीकी बातचीत की।
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत का दौर 13 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था। अबतक इस बातचीत के दस दौर संपन्न हो चुके हैं।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, भारत-ब्रिटेन एफटीए पर 11वें दौर की बातचीत अगले महीने आयोजित होने की संभावना है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय