डाक विभाग ने छापे अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के टिकट, कही ये बड़ी बात…

डाक विभाग ने छापे अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के टिकट, कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली: भारतीय डाक ने मंगलवार को कहा कि ग्राहकों द्वारा नियमों के उल्लंघन की वजह से अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन और मारे जा चुके गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट छपे हैं।

Read More: सोशल मीडिया पर महिला की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ केनरा बैंक का प्यून

विभाग ने कुछ साल पहले ‘माई स्टैंप’ योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत राजन और बजरंगी के 12-12 डाक टिकट छप गए हैं। योजना के तहत गाहक अपनी खुद की या परिवार के किसी सदस्य अथवा दोस्त-रिश्तेदार की तस्वीरों वाले डाक टिकट उनके जन्मदिन, सेवानिवृत्ति आदि अवसरों पर छपवा सकते हैं।

Read More: दुकान में जबरन घुसकर युवक को धमकाने वाली महिला की पिटाई, महिलाओं ने ही मिलकर पीटा, वीडियो वायरल

डाक विभाग ने कहा कि ग्राहकों को इस घोषणा पर हस्ताक्षर करने होते है कि उनके द्वारा दिया गया फोटोग्राफ कानून का उल्लंघन नहीं करता है और न ही समाज के मूल्यों चोट पहुंचाने या किसी तीसरे पक्ष, देश या भारतीय डाक के हित के खिलाफ है।

Read More: परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए सीएम शिवराज, साल के अंत में तिरुपति बालाजी, तो नए साल में करेंगे शिर्डी साई बाबा के दर्शन

डाक विभाग ने बयान में कहा, ‘‘इस मामले में ग्राहक द्वारा उपरोक्त शर्तों का उल्लंघन किया गया। आवेदन फॉर्म में ग्राहक की और फोटोग्राफ को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।’’

Read More: 02 जनवरी को रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल