बीमा कंपनी एफलैक का अमेरिकी नेटवर्क साइबर हमले की चपेट में आया

बीमा कंपनी एफलैक का अमेरिकी नेटवर्क साइबर हमले की चपेट में आया

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 10:07 PM IST

कोलंबस (अमेरिका), 20 जून (एपी) बीमा कंपनी एफलैक ने अपने अमेरिकी नेटवर्क पर एक संदिग्ध साइबर गतिविधि का पता लगाया है, जिससे सामाजिक सुरक्षा नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी के प्रभावित होने की आशंका है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस साइबर घुसपैठ को कुछ घंटों के ही भीतर रोक दिया गया था और वह ग्राहकों को सेवाएं देना जारी रखे हुए है।

इस साइबर हमले से संभावित रूप से प्रभावित डेटा में ग्राहकों, लाभार्थियों, कर्मचारियों एवं एजेंटों से संबंधित दावों की जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सामाजिक सुरक्षा नंबर शामिल हो सकते हैं।

एफलैक ने कहा कि वह अभी भी प्रभावित लोगों की कुल संख्या निर्धारित करने के शुरुआती चरण में है।

जॉर्जिया के कोलंबस में स्थित इस कंपनी ने कॉल सेंटर पर कॉल करने वाले लोगों को 24 महीने की मुफ्त क्रेडिट निगरानी और पहचान चोरी सुरक्षा देने की पेशकश की है।

हाल के दिनों में कई प्रमुख खुदरा विक्रेताओं को ऐसे हमलों का सामना करना पड़ा है। इनमें यूनाइटेड नेचुरल फूड्स, मार्क्स एंड स्पेंसर, को-ऑप, विक्टोरिया सीक्रेट, नॉर्थ फ़ेस और एडिडास जैसी कंपनियां शामिल हैं।

एपी प्रेम प्रेम रमण

रमण