नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स में 671 अंक की गिरावट के कारण सोमवार को निवेशकों को लगभग 2.91 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 670.93 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,355.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 725.11 अंक तक लुढ़क गया था।
इस गिरावट के साथ बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,91,756.23 करोड़ रुपये घटकर 3,66,40,965.08 करोड़ रुपये रहा।
भाषा अनुराग रमण
रमण