Life Certificate: अब पेंशनरों को नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे ही तैयार कर सकेंगे ये अहम दस्तावेज, शुरू हुई ये शानदार सुविधा

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना मुश्किल होता था। अब UIDAI ने आसान तरीका बताया है। पेंशनर्स बिना बैंक या ऑफिस जाए, सिर्फ मोबाइल से घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते हैं। यह सुरक्षित, तेज और बेहद सुविधाजनक तरीका है।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 04:05 PM IST

(Life Certificate, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • अब पेंशनर्स घर बैठे बना सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट।
  • केवल दो ऐप्स की मदद से पूरी प्रक्रिया पूरी होती है।
  • AadhaarFaceRD ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन पूरी तरह सुरक्षित है।

Life Certificate: हर साल नवंबर आते ही बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना चिंता का कारण बन जाता था। पहले उन्हें बैंक या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लंबी लाइनें, दस्तावेज की झंझट और सफर की थकान बुजुर्गों के लिए बहुत कठिनाई पैदा करती थी। अब UIDAI (आधार संगठन) ने इस पूरी प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बना दिया है। पेंशनर्स अब अपने घर से ही मोबाइल के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार कर सकते हैं।

दो ऐप से पूरी होगी प्रक्रिया

UIDAI ने बताया कि पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए केवल दो ऐप की जरूरत होगी। AadhaarFaceRD ऐप – चेहरे से प्रमाणीकरण के लिए और JeevanPramaan ऐप – लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए। दोनों ऐप्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया इतनी सरल है कि बुजुर्ग खुद इसे कर सकते हैं या परिवार के किसी सदस्य की हल्की मदद ले सकते हैं।

फेस ऑथेंटिकेशन

सबसे पहले AadhaarFaceRD ऐप इंस्टॉल करें। यह ऐप आपके चेहरे को आधार डेटाबेस से मिलाकर पहचान की पुष्टि करता है। यह पूरी प्रक्रिया सुरक्षित है और इसके लिए OTP या फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं पड़ती।

JeevanPramaan ऐप

फेस ऑथेंटिकेशन के बाद JeevanPramaan ऐप खोलें। इसमें पेंशनर्स को कुछ बेसिक जानकारी भरनी होती है, जैसे आधार नंबर, पेंशन प्रकार, बैंक डिटेल और मोबाइल नंबर। मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ऐप आपके चेहरे को फिर से स्कैन करता है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, ऐप तुरंत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर देता है। सबमिट बटन दबाते ही आपका प्रमाण पत्र सरकारी सिस्टम में जमा हो जाता है और इसकी एक कॉपी मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त हो जाती है।

 

पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस

यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस, झंझट-मुक्त और 100% डिजिटल है। पेंशनर्स को किसी भी बैंक, सरकारी दफ्तर या लंबी लाइन में जाने की आवश्यकता नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें:

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट क्या है?

यह पेंशनर्स के लिए एक ऑनलाइन प्रमाण पत्र है, जो साबित करता है कि पेंशन प्राप्तकर्ता जीवित हैं। अब इसे घर बैठे मोबाइल से बनाया जा सकता है।

DLC बनाने के लिए किन ऐप्स की जरूरत है?

इसके लिए AadhaarFaceRD (फेस ऑथेंटिकेशन) और JeevanPramaan (लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट) ऐप्स की जरूरत होती है।

क्या इसके लिए बैंक या सरकारी दफ्तर जाना जरूरी है?

नहीं, पूरी प्रक्रिया घर बैठे मोबाइल पर पूरी की जा सकती है।

क्या इसके लिए आधार या OTP की जरूरत है?

चेहरे से प्रमाणीकरण AadhaarFaceRD ऐप से होता है। JeevanPramaan ऐप में OTP आता है, जिसे दर्ज करना होता है।