Gas Cylinder Rate Hike Latest News
नई दिल्ली : LPG Cylinder will be Cheaper अक्टूबर के महीने को खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बचे है। 10 दिनों के बाद नए महीने की शुरूआत होने वाली है। एक नंवबर देश भर के कई नियमों में बदलाव होने की संभावना है। मी़डिया रिपोर्ट्स में गैस सिलेंडर के कुछ सस्ता होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसके अलावा कई बैंक भी अपने ब्याज दरों में बढोतरी कर सकते हैं। जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है। वहीं ट्रेनों के टाइम-टेबल (train time table)में बदलाव देखने को मिलेगा।
LPG Cylinder will be Cheaper मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसे निकालने तक के चार्ज में कुछ इजाफा होने की संभावना है। वहीं, सर्दियों के चलते 1 नवंबर से ट्रेनों के टाइम टेबल में भी रेलवे बदलाव करता है। इसके अलावा गैस सिलेंडर बुकिंग में कुछ बदलाव किये जाएंगे। बताया जा रहा है कि नवंबर से घरेलू सिलेंडर के दामों में कुछ कटौती होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए 150 की जगह 155 रुपये चुकाने होंगे। वहीं जनधन खाताधारकों को बैंक बिना गारंटी वाला लोन देने का ऐलान भी कर सकता है।
भारतीय रेलवे सर्दियों के चलते कुछ ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करता है। बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से ये बदलाव किया जाएगा। हालाकि ये अभी संभावनाएं ही हैं। बताया जा रहा है कि 1 नवंबर से 10 हजार यात्री ट्रेनों और 5 हजार मालगाड़ी के समय बदलने की संभावना है। वहीं देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी बदलने की संभावना है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड “4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा। हालाकि ये सभी संभावनाओं पर आधारित जानकारी है।