Car बिक्री के मामले में फिर अव्वल हुआ मारुति, अगस्त महीने में बेंच डाली इतनी कारें

मारुति ने अगस्त, 2022 में 26.37% बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए कुल 1,65,173 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कुल बिक्री 1,30,699 यूनिट्स की थी।

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

maruti suzuki

Car Sales Report August : भारत की विभिन्न कार ब्रांड्स ने अगस्त महीने में हुई अपनी कारों की सेल्स की रिपोर्ट जारी कर दी है। जिससे पता चलता है कि पिछले महीने भी बिक्री के मामले में भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा कायम रहा। मारुति ने अगस्त, 2022 में 26.37% बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए कुल 1,65,173 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कुल बिक्री 1,30,699 यूनिट्स की थी।

TATA मोटर्स दूसरे नंबर पर

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री में दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स (Tata Motors)है, जिसने पिछले महीने 36% के इजाफे के साथ कुल 78,843 यूनिट्स की बिक्री की है। जो कि पिछले साल अगस्त में 57,995 यूनिट्स थी।

‘तू चोर मैं सिपाही फिल्म’ से प्रेरित होकर नाबालिग ने दिव्यांग को दी खौफनाक सजा, पकड़े जाने पर बोला- शर्मिंदगी महसूस..

तीसरे नंबर पर रही हुंडई

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) की अगस्त महीने में कुल बिक्री 62,210 यूनिट्स की रही, जो की पिछले वर्ष के अगस्त माह के मुकाबले 5% अधिक है। पिछ्ले साल अगस्त में हुंडई ने कुल 59,068 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछ्ले महीने कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 49,510 यूनिट्स की रही।

MAHINDRA ने बेची इतनी कारें

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने अगस्त, 2022 में बाजार में यात्री वाहनों की 29,852 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 87 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने कुल 15,973 पैसेंजर वाहनो की बिक्री की थी। साथ ही पिछले महीने कंपनी ने 21,492 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों की भी बिक्री की है।

KIA ने की इतनी बिक्री

किआ इंडिया ने 33 प्रतिशत इजाफे के साथ अगस्त, 2022 में कुल 22,322 यूनिट्स की थोक बिक्री की है, जबकि पिछले साल अगस्त के महीने के महीने में कंपनी ने 16,759 यूनिट्स की बिक्री की थी।

NISSAN की गाड़ियों की बिक्री

निसान मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त, 2022 में बढ़कर दोगुनी हो गई है। इस दौरान कंपनी ने 8,915 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कुल 4,098 यूनिट्स बिके थे। पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी ने 2.3% इजाफे के साथ 3,283 कारों को बिक्री की है।

गाय के नाम पर वोट मांगने वाले गोबर खरीदी की आलोचना कर रहे हैं- सीएम ने साधा बीजेपी पर निशाना