Succes Story in Hindi: 90 लाख की नौकरी छोड़कर शुरू की एक कमरे में खेती.. आज हो रही सालाना 1.44 करोड़ की कमाई, पढ़ें कामयाबी की ये कहानी

मोहित ने बाद में Embryonic Greens Pvt Ltd नाम से कंपनी बनाई, जो आज Greenu ब्रांड के तहत माइक्रोग्रीन्स बेचती है। हर महीने उनकी यह कंपनी 12 लाख रुपये यानी सालाना करीब 1.44 करोड़ रुपये का कारोबार कर रही है।

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 08:25 PM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 08:27 PM IST

Mohit Nijhawan Indoor Farming Success Story || image- Farmer Near Me

HIGHLIGHTS
  • 90 लाख की नौकरी छोड़ी, खेती चुनी:
  • Microgreens से एक करोड़ से अधिक का कारोबार:
  • स्वास्थ्य जागरूकता से प्रेरित बदलाव:

Mohit Nijhawan Indoor Farming Success Story: नई दिल्ली: नौकरी छोड़कर कारोबार करना कभी आसान नहीं होता है। लेकिन आइडिया यूनिक और मन में पूरा विश्वास हो तो आप भी मोहित निझावन बन सकते हैं। मोहित ने अपनी 90 लाख सैलरी की जॉब छोड़कर Microgreens Startup शुरू किया है।

What is Microgreens Startup?

Read More: Mandi Cloudburst: आसमान से बरसी आफत, बादल फटने से तबाह हुआ पूरा परिवार, जिंदा बची तो सिर्फ 10 माह की मासूम

इन्हें उगाने के लिए किसी खेत या ज़मीन की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि एक कमरे के अंदर ट्रे में ही पानी डालकर इन्हें उगाया जाता है। ये सब्जियां स्वाद के साथ कई गुणों से भरपूर होती हैं। तभी तो मोहित के कारोबार का रेवेन्यू आज एक करोड़ रुपये से ज़्यादा है!

मोहित चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वह मुंबई में एक फार्मा कंपनी में जॉब करते थे। अपनी जॉब के दौरान उन्होंने देखा कि जिन्हें कैंसर हो जाता है, महंगी दवाएं और इलाज के बाद भी ज़्यादातर लोग ठीक नहीं हो पाते। उनके सामने एक बच्चे की मौत ही गई थी। उन्होंने अपने भाई समेत कई करीबी रिश्तेदारों को भी कैंसर से पीड़ित देखा।

कैंसर के इन मामलों ने मोहित को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने पाया कि ये लाइफस्टाइल और खान-पान की समस्याओं के कारण हो रहा है। बस तभी उन्होंने 2020 में अपनी हाई पेइंग जॉब छोड़ दी और माइक्रोग्रीन्स उगाने का निर्णय लिया।

उन्होंने घर की छत पर ब्रोकली, फूलगोभी, सरसों, मेथी, मूली आदि 21 प्रकार के बीजों के साथ माइक्रोग्रीन्स उगाना शुरू किया। हालांकि उन्हें इसके लिए परिवार की नाराजगी भी सहनी पड़ी। वह इसलिए क्योंकि मोहित के पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वह अच्छी खासी हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़कर कारोबार की दुनिया में आएं।

Read Also: दंतेवाड़ा NMDC के एजीएम और पत्नी पर नाबालिग बच्ची ने लगाए गंभीर आरोप, बचेली थाने में मामला दर्ज 

मोहित ने बाद में Embryonic Greens Pvt Ltd नाम से कंपनी बनाई, जो आज Greenu ब्रांड के तहत माइक्रोग्रीन्स बेचती है। हर महीने उनकी यह कंपनी 12 लाख रुपये यानी सालाना करीब 1.44 करोड़ रुपये का कारोबार कर रही है। इसके अलावा मोहित किसानों को भी माइक्रोग्रीन्स उगाने की ट्रेनिंग देते हैं।

प्रश्न 1: माइक्रोग्रीन्स स्टार्टअप क्या होता है?

उत्तर: माइक्रोग्रीन्स स्टार्टअप एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें बिना खेत या बड़ी ज़मीन के, कमरे के अंदर ट्रे में पानी डालकर पौधों की शुरुआती कोंपलों (ब्रोकली, मेथी, मूली आदि) को उगाया जाता है। ये पौधे पोषण में भरपूर होते हैं और स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं।

प्रश्न 2: मोहित निझावन ने यह स्टार्टअप क्यों शुरू किया?

उत्तर: मोहित ने कैंसर से जूझते मरीजों और परिवार के सदस्यों को देखकर यह महसूस किया कि खराब खान-पान और जीवनशैली ही बीमारी की जड़ हैं। इसी सोच से प्रेरित होकर उन्होंने 2020 में अपनी ₹90 लाख सालाना की नौकरी छोड़ दी और हेल्दी फूड विकल्प के रूप में माइक्रोग्रीन्स की खेती शुरू की।

प्रश्न 3: क्या इस स्टार्टअप से कमाई होती है?

उत्तर: हाँ, मोहित की कंपनी Greenu हर महीने लगभग ₹12 लाख की कमाई कर रही है। इसके साथ ही वह किसानों को भी ऑर्गेनिक बीज और माइक्रोग्रीन्स की खेती की ट्रेनिंग देकर आय का एक और स्रोत बना रहे हैं।