मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G71s, कम बजट में घर ले जाए शानदार 5जी फोन

मोटोरोला ने जी-सीरीज में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर Moto G71s मोबइल लॉन्च किया है। Moto G71s 5G कोई और नहीं बल्कि एक रीब्रांडेड Moto

  •  
  • Publish Date - May 18, 2022 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Motorola launches Moto G71s : नई दिल्ली। अगर आप भी कम बजट में 5जी मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो मोटोरोला आपके लिए एक शानदार मोबाइल लेके आया है। मोटोरोला ने जी-सीरीज में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर Moto G71s मोबइल लॉन्च किया है। Moto G71s 5G कोई और नहीं बल्कि एक रीब्रांडेड Moto G82 5G है जिसे हाल ही में वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। इस मोबइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा: जादू-टोने के शक में भतीजे ने 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, धड़ काटकर बांध दिया पेड़ पर 

Moto G71s के अन्य खास फीचर्स में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। Moto G71s 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़े : नमक कारखाने में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे 

क्या है कीमत और फीचर्स

फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए फोन को चीन में लॉन्च किया है। जहां, Moto G71s 5G के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 19,500 हजार रुपए और यह विशेष रूप से चाइना टेलीकॉम के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

यह भी पढ़े : SRH को बड़ा झटका, कप्तान विलियमसन ने छोड़ा टीम का साथ, लौटेंगे अपने देश 

ये है मोबाइल की खासियत

Moto G71s 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 50,00,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो के साथ 6.6-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे एड्रेनो 619 GPU के साथ जोड़ गया है। चिपसेट को 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट MyUI 3.0 को बूट करता है, जो एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड है।

यह भी पढ़े : इन नाम की लड़कियों से कर लो शादी, मिलेगी तरक्की, कभी नहीं होगी धन की कमी

फोटोग्राफी के लिए, Moto G71s ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP सेंसर शामिल है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल (121° फील्ड ऑफ़ व्यू) लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट 16MP के फ्रंट शूटर है।

यह भी पढ़े : CM शिवराज का बड़ा आरोप: ‘कांग्रेस ने पाप किया था, OBC को केवल वोट बैंक माना, षड़यंत्र रचने वाले आखिरकार पराजित हुए’ 

फोन में 5000mAh की बैटरी यूनिट और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। हैंडसेट एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डॉल्बी एटमॉस के साथ एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप प्रदान करता है।