एनएबीएफआईडी अप्रैल में आंशिक साख वृद्धि सुविधा शुरू करेगा

एनएबीएफआईडी अप्रैल में आंशिक साख वृद्धि सुविधा शुरू करेगा

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 09:56 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 09:56 PM IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) एनएबीएफआईडी के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम बजट 2025-26 में घोषित कॉरपोरेट बॉन्ड के लिए आंशिक साख वृद्धि सुविधा अप्रैल में चालू हो सकती है।

आंशिक साख वृद्धि एक ऐसा उत्पाद है, जो बॉन्ड बाजार के विकास को बढ़ावा देगा। इससे कॉरपोरेट बॉन्ड की साख को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस तरह यह कॉरपोरेट के लिए बॉन्ड बाजार से बेहतर शर्तों पर वित्त तक पहुंचने में मदद करेगा।

राय ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि आंशिक साख वृद्धि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे सस्ती दर पर धन जुटाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ”हमने पहले ही रूपरेखा पर काम कर लिया है, और सरकार ने भी बजट घोषणा करके हमें सक्षम बनाया है।”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण 2025-26 में कहा कि एनएबीएफआईडी बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कॉरपोरेट बॉन्ड के लिए ‘आंशिक साख वृद्धि सुविधा’ शुरू करेगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण