राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति अंतिम चरण में: अधिकारी

राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति अंतिम चरण में: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - August 20, 2023 / 11:42 AM IST,
    Updated On - August 20, 2023 / 11:42 AM IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा तैयार की जा रही प्रस्तावित राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीति अंतिम चरण में है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हितधारकों की राय जानने के लिए नीति का कोई नया मसौदा जारी नहीं किया जाएगा।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने दो अगस्त को प्रस्तावित नीति पर ई-कॉमर्स कंपनियों और घरेलू व्यापारियों के एक निकाय के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

इस बैठक में प्रस्तावित नीति पर संबंधित हितधारकों के बीच व्यापक स्तर पर आम सहमति उभरी।

अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, ”अब कोई मसौदा नीति नहीं आएगी। वह कवायद अब खत्म हो चुकी है। हमें बस अंतिम हस्ताक्षर का इंतजार है।” उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नीति को अब सरकार के शीर्ष स्तर पर भेजा जाएगा।

डेटा स्थानीयकरण पर अधिकारी ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों को देश के कानून का पालन करना होगा। इससे पहले मंत्रालय ने दो मसौदा राष्ट्रीय ई-कॉमर्स नीतियां जारी की थीं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय