नेटफ्लिक्स ने वीडियो गेम क्षेत्र में कदम रखने की पुष्टि की

नेटफ्लिक्स ने वीडियो गेम क्षेत्र में कदम रखने की पुष्टि की

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 04:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

सैन रेमन, 21 जुलाई (एपी) वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाप्रदाता नेटफ्लिक्स ने पिछले आठ सालों में सबसे धीमी ग्राहक वृद्धि दर्ज की है, और इसलिए कंपनी अधिक से अधिक लोगों ने रिझाने वीडियो गेम की सुविधा देने जा रही है।

नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को कहा कि वह बिना किसी अतिरिक्त कीमत के अपने मौजूदा ग्राहकों को वीडियो गेम की पेशकश करेगी, लेकिन यह नहीं बताया कि यह सेवा कब शुरू होगी या वह किस तरह के गेम विकसित करेगी।

नेटफ्लिक्स की नवीनतम आय रिपोर्ट लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को जारी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ने अप्रैल-जून अवधि के दौरान 15 लाख ग्राहक जोड़े। यह आंकड़ा बीते वर्षों के मुकाबले काफी कम है।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय