एनवीडिया को चीन में एच20 एआई कंप्यूटर चिप बेचने की मंजूरी मिल गई है: सीईओ हुआंग

एनवीडिया को चीन में एच20 एआई कंप्यूटर चिप बेचने की मंजूरी मिल गई है: सीईओ हुआंग

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 09:56 AM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 09:56 AM IST

बीजिंग, 15 जुलाई (एपी) एनवीडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेन्सेन हुआंग ने कहा कि उनकी कंपनी को अपने उन्नत एच20 एआई (कृत्रिम मेधा) कंप्यूटर चिप चीन को बेचने के लिए अमेरिकी प्रशासन से मंजूरी मिल गई है।

हुआंग ने सोमवार देर रात कंपनी के ब्लॉग में यह जानकारी दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह चीन को एनवीडिया के एच20 चिप और एएमडी के एमआई308 चिप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगा।

एनवीडिया ने कहा कि कड़े निर्यात नियंत्रण से कंपनी को 5.5 अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त नुकसान हो सकता है।

हुआंग और अन्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर इन प्रतिबंधों को हटाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। उनका तर्क है कि इस तरह की पाबंदियां दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी बाजारों में से एक में अमेरिकी प्रतिस्पर्धा में बाधा उत्पन्न करती हैं।

एपी निहारिका

निहारिका

निहारिका