ऑनलाइन विवाद समाधान पोर्टल से एमएसएमई को भुगतान के मामलों की सुनवाई जल्दः राष्ट्रपति

ऑनलाइन विवाद समाधान पोर्टल से एमएसएमई को भुगतान के मामलों की सुनवाई जल्दः राष्ट्रपति

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 03:03 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 03:03 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि विवाद समाधान के लिए जारी ऑनलाइन पोर्टल सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को भुगतान में देरी से संबंधित मामलों में तेजी से सुनवाई और निर्णय लेने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

मुर्मू ने ‘विश्व एमएसएमई दिवस’ के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के समक्ष मौजूद चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि ऑनलाइन पोर्टल इस दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

उन्होंने एमएसएमई उद्यमों की वित्त तक पहुंच, बड़ी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा और भुगतान में देरी जैसी चुनौतियों का भी उल्लेख किया।

मुर्मू ने कहा कि सरकार के प्रयासों से पंजीकृत एमएसएमई की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘आज पेश किया गया ऑनलाइन विवाद समाधान पोर्टल एमएसएमई को भुगतान में देरी से संबंधित मामलों में तेजी से सुनवाई और निर्णय लेने में महत्वपूर्ण साबित होगा।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण