गुरुग्राम में संगठनों ने मिलकर खोला बुजुर्गो के लिए कोविड केयर केंद्र

गुरुग्राम में संगठनों ने मिलकर खोला बुजुर्गो के लिए कोविड केयर केंद्र

  •  
  • Publish Date - May 8, 2021 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) सरोवर होटल्स एंड रिजॉर्ट्स ने गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट और बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था ईमोहा जैसे कुछ संगठनों के साथ मिलकर हरियाणा के गुरुग्राम में बुजुर्गों के लिए एक 60 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर की शुरु करने की घोषणा की है।

कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बुजुर्गों की देखरेख के लिये एक निजी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस पहल में आईएम गुरुग्राम भी शामिल है।

इन संस्थाओं की एक साझा विज्ञप्ति के मुताबिक इस पहल के तहत गुरुग्राम में सेक्टर 29 के गोल्डन टयूलिप होटल में बुजुर्गों के लिये 60 बिस्तरों की सुविधा वाला कोविड केयर केंद्र खोला गया है।

इन संगठनों ने कंपनी के सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत यह शुरुआत की है।

विज्ञप्ति के अनुसार इस देखभाल केंद्र में उन बुजुर्गों को देखभाल की सुविधा मिलेगी, जो खुद की देखभाल करने में अक्षम हैं और जिन्हें इस बीमारी में अलग रहने और लगातार निगरानी की आवश्यकता है। इस केन्द्र में बुजुर्गों को घर जैसी सुविधायें मिलेंगी। वे घर जैसे माहौल में जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन कंन्सट्रेटर, चिकित्सा एवं नर्सिंग सुविधायें और बेहतर निगरानी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

इस कोविड केयर सेंटर में कुछ कमरे गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होंगे।

भाषा मनोहर पाण्डेय

पाण्डेय