इस्लामाबाद: Petrol Diesel Price Latest Update महंगाई और कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में आम आदमी राहत की उम्मीद से सरकार की ओर देख रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं ने उनकी कमर तोड़ रखी है। खाने-पीने की चीजों के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आ लग गई है, लेकिन इन सबके बीच आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने अपने देश को आवाम बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर कटौती की है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिया है। पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त से पहले इसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
Petrol Diesel Price Latest Update पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 6.17 रुपए प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 10.86 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं, लाइट डीजल तेल की कीमत 5.72 रुपए की गिरावट आई है। इसके साथ ही केरोसीन की कीमत में भी 6 रुपए 32 पैसे कम किया गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव के बाद अब हाई स्पीड डीजल की नई कीमत 272 रुपए 77 पैसे हो गई है। जबकि एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 269 रुपए 43 पैसे देना होगा। जबकि लाइट डीजल की नई कीमत 160 रुपए 53 पैसे प्रति लीटर हो गई है। वहीं, केरोसीन अब 177 रुपए 39 में एक लीटर मिलेगा।
बता दें कि पाकिस्तान सरकार हर 15 दिन में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करता है। कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय नए कीमतों को लेकर आदेश जारी करता है। अब पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आने से वहां की जनता को बड़ी राहत मिली है।