Publish Date - May 22, 2025 / 08:39 AM IST,
Updated On - May 22, 2025 / 08:39 AM IST
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 1 और डीजल 1.09 रुपए सस्ता, भारत के इन शहरों में आज से ही लागू कर दिए गए रेट / Image Source: File
HIGHLIGHTS
महानगरों में कोई बदलाव नहीं
कई राज्यों में मामूली बदलाव
सबसे सस्ता पेट्रोल
नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today भारत में पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के अनुसार रोजाना नया रेट जारी किया जाता है। महंगाई के इस दौर में तेजी से बढ़ते ईंधन के दाम को लेकर आम जनता बेहद परेशान है। ऐसे में मंगलवार, 20 मई के दिन पेट्रोल और डीजल की नए दाम (Petrol Diesel Rates) जारी किए गए हैं।
Petrol Diesel Price Today आज जारी नए दाम के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ शहरों में ईंधन में दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। ऐसे में आपको अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवाने से पहले ईंधन का रेट चेक कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर है।