फिजिक्स वाला की 120 करोड़ रुपये से 18 नए शिक्षण केंद्र खोलने की योजना

फिजिक्स वाला की 120 करोड़ रुपये से 18 नए शिक्षण केंद्र खोलने की योजना

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 10:32 PM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 10:32 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्स वाला ऑनलाइन (पीडब्ल्यू) की 12 शहरों में करीब 120 करोड़ रुपये के निवेश से 18 नए शिक्षण केंद्र खोलने की योजना है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। फिजिक्स वाला ने इस सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी के साकेत इलाके में एक नए शिक्षण केंद्र की शुरुआत की है। यहां पर छात्रों को इंजीनियरिंग से संबंधित गेट एवं ईएसई परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।

पीडब्ल्यू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली में गेट एवं ईएसई का हमारा पहला केंद्र छात्रों को सशक्त करने के हमारे अभियान की दिशा में उठाया गया एक कदम है।’

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण