PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त की राशि, साथ ही चलेगा फर्जीवाड़े का मुकदमा

PM Kisan 12th installment: सरकार ने जानकारी दी है कि कुछ लोग जो पीएम किसान योजना का गलत फायदा उठा रहें हैं। उन्हें अब इसका लाभ नहीं मिलेगा और उन्हें पैसा लौटाना होगा।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 11:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

14th installment of PM Kisan will come on Thursday

PM Kisan 12th installment: मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को लगातार फायदा पहुंचा रही है। देश के करीबन 10 करोड़ किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। बहुत जल्द पीएम मोदी किसान योजना के 12वीं किस्त के 2000 रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर करने वाले हैं। लेकिन इस बीच किस्त ट्रांसफर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार को ये जानकारी मिली है कि कई लोग इस योजना का गलत फायदा उठा रहे हैं। कई ऐसे लोग जो इस योजना सच्चे हितग्राही नहीं हैं बावजूद इसके वे योजना का गलत तरह से फायदा उठा रहे हैं। अब उन लोगों की लिस्ट सरकार ने जारी कर दी है।

लौटाने होंगे किस्त के पैसे

आपको क‍िस्‍त के पैसे वापस करने होंगे या नहीं यह आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए पीएम क‍िसान की वेबसाइट पर जाकर फॉर्मर कॉर्नर पर र‍िफंड ऑनलाइन का ऑप्‍शन द‍िखेगा। यहां क्‍ल‍िक करने पर खुलने वाले वेब पेज पर मांगी गई सभी जानकार‍ियां दर्ज कर दें।

Read More :  GST On Rent: किराएदारों को भी देना होगा 18% GST? सरकार ने दी ये बड़ी जानकारी 

पैसा वापस करना है या नहीं

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद एक बार क्रॉस चेक कर लें और कैप्‍चा कोड दर्ज कर ‘गेट डाटा’ पर क्‍ल‍िक करें। यहां क्‍ल‍िक करने के बाद यद‍ि आपको ‘You are not eligble for any refund amount’ का मैसेज द‍िखाई दे तो आपको पैसा वापस नहीं करना है। अगर यहां र‍िफंड अमाउंट का मैसेज शो करता है तो आपको पैसा वापस करना होगा। अगर आप पैसा वापस नहीं करते हैं तो सरकार की तरफ से आपको कभी भी नोट‍िस आ सकता है।

इस योजना के लिए कौन हकदार नहीं?

न‍ियमानुसार ऐसे क‍िसी भी शख्‍स को पीएम क‍िसान के तहत फायदा नहीं म‍िलेगा जो ITR फाइल करता हो या सरकारी कर्मचारी हो। इसके अलावा यद‍ि पत‍ि और पत्‍नी दोनों के नाम पर जमीन है तो पर‍िवार का कोई एक ही व्‍यक्‍त‍ि 6000 रुपये सालाना का लाभ ले सकता है। जिन किसानों को 11वीं किस्त रिफंड करने के लिये नॉटिस जारी किया गया है। इसके बावजूद अगर वे पीएम किसान के पैसे वापस नहीं करते हैं, तो ऐसे किसानों पर फर्जीवाड़े का मुकदमा हो सकता है।

Read More :  Dever-Bhabhi video viral: भरी महफिल में देवर ने भाभी के साथ की ऐसी हरकत, वायरल वीडियो देख दंग रह गए परिवार वाले