धमाल मचाने आ रही ही इलेक्ट्रिक Honda City, अगले महीने शुरू हो सकती है बुकिंग

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड कहा कि नई 'होंडा सिटी ई:एचईवी' को अगले महीने की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा

  •  
  • Publish Date - April 19, 2022 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली,  होंडा कार्स ने अपनी लोकप्रिय सेडान सिटी के आगामी इलेक्ट्रिक हाइब्रिड संस्करण का उत्पादन शुरू कर दिया है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि नई ‘होंडा सिटी ई:एचईवी’ को अगले महीने की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा।<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

इस गाड़ी को राजस्थान के टपुकारा स्थित कंपनी के विनिर्माण संयंत्र में बनाया जा रहा है।

एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि ग्राहक 21,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ देश भर के डीलरशिप पर नई होंडा सिटी ई:एचईवी बुक कर सकते हैं। इस कार को कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव शुरू, CM बघेल ने पद्मश्री डॉ हलधर नाग को सम्मानित कर लगाया गले

एचसीआईएल के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि यह पहल भारतीय ग्राहकों के लिए उन्नत तकनीकों को लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में हम हमेशा भारत सरकार के मेक इन इंडिया दृष्टिकोण के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देंगे।’’