RBI ने इन बैंकों का लाइसेंस किया रद्द, कहीं आपका भी तो नहीं था इस बैंक में अकाउंट, सामने आई ये बड़ी वजह

RBI canceled the license of these banks आरबीआई ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक, यवतमाल का लाइसेंस रद्द किया

  •  
  • Publish Date - November 11, 2022 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

RBI canceled the license of these banks: मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, यवतमाल, महाराष्ट्र का लाइसेंस रद्द कर दिया है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि इस ऋणदाता के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं, जिसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। बैंक द्वारा दिए गए आंकड़ों के हवाले से रिजर्व बैंक ने कहा कि लगभग 79 प्रतिशत जमाकर्ता,जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से अपनी जमा राशि की पूरी राशि प्राप्त करने के हकदार हैं।

RBI canceled the license of these banks: डीआईसीजीसी ने 16 अक्टूबर, 2022 तक पहले ही कुल बीमित जमा राशि का 294.64 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। अपने लाइसेंस को रद्द करने के परिणामस्वरूप,बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक लिमिटेड को ‘बैंकिंग’ का व्यवसाय करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें अन्य बातों के अलावा, उसे जमा राशि लेने और भुगतान करने से तत्काल प्रभाव से रोका जाना शामिल है।

RBI canceled the license of these banks: शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को कारोबार बंद होने के बाद से बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द करने की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं। रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूर्ण भुगतान करने में असमर्थ होगा, और अगर बैंक को अपने बैंकिंग कारोबार को आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाती है तो जनहित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’

ये भी पढ़ें- पति और देवर मिलकर करते थे Unnatural Sex, मना करने पर दोनों ने मिलकर महिला का किया ऐसा हाल

ये भी पढ़ें- इश्क करने की मिली ऐसी सजा! 5 मर्दों के साथ कर चुकी है ये काम, छठवें के साथ करते ही पहुंच गई जेल

ये भी पढ़ें- इस बेव सीरीज में काम करते नजर आए राजू श्रीवास्तव, कॉमेडी के बाद अपने इस सपने को किया पूरा, ट्रेलर जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें