रिलायंस इन्फ्रा का शुद्ध घाटा जून तिमाही में कम होकर 69.47 करोड़ रुपये पर

रिलायंस इन्फ्रा का शुद्ध घाटा जून तिमाही में कम होकर 69.47 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 10:01 PM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 10:01 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कम होकर 69.47 करोड़ रुपये रह गया है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 494.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

रिलायंस इन्फ्रा ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,256.21 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,645.32 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसका खर्च जून तिमाही में बढ़कर 6,799.30 करोड़ रुपये हो गया है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,372 करोड़ रुपये था।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में है।

भाषा अनुराग अजय

अजय