संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 25 जून को खुलेगा,मूल्य दायरा 77-82 रुपये प्रति

संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 25 जून को खुलेगा,मूल्य दायरा 77-82 रुपये प्रति

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 10:26 AM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) संभव स्टील ट्यूब्स ने अपने 540 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 77-82 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 जून को संपन्न होगा।

यह आईपीओ 440 करोड़ रुपये के नए शेयर और 100 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

नए निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल ऋण भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

संभव स्टील ट्यूब्स भारत में इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ईआरडब्ल्यू) स्टील पाइप और स्ट्रक्चरल ट्यूब (खोखले अनुभाग) के प्रमुख विनिर्माताओं में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका