ATM Cash Withdrawal Limit: ATM यूजर्स के लिए बुरी खबर! देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का फैसला, अब कैश निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज!

ATM Cash Withdrawal Limit: नए साल की शुरुआत में स्टेट बैंक ऑफ इंडियान ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अब SBI ग्राहकों को दूसरे बैंकों के ATM से कैश निकालने (ATM Cash Withdrawal Limit) पर पहले से ज्यादा शुल्क देना होगा, जिससे एटीएम ट्रांजैक्शन महंगे हो जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 02:04 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 02:30 PM IST

(ATM Cash Withdrawal Limit/ Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • नॉन-SBI ATM से कैश निकालना अब हुआ महंगा
  • कैश विदड्रॉल चार्ज ₹21 से बढ़कर ₹23 + GST
  • बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट पर ₹11 + GST

नई दिल्ली: ATM Cash Withdrawal Limit देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अब ATM से पैसा निकालना पहले के मुकाबले महंगा हो गया है। खासतौर पर उन ग्राहकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा, जो दूसरे बैंकों के ATM का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। बैंक ने नॉन-SBI ATM ट्रांजैक्शन (ATM Cash Withdrawal Limit) पर लगने वाले चार्ज बढ़ा दिए हैं, जिससे अब ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

इंटरचेंज फीस बढ़ी, तो बढ़ाए चार्ज (Interchange Fees Increased)

SBI के मुताबिक, ATM और ADWM (ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विदड्रॉल मशीन) पर लगने वाली इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी हुई है। इंटरचेंज फीस वह राशि होती है, जो एक बैंक को दूसरे बैंक के ATM इस्तेमाल करने पर चुकानी पड़ती है। जब यह लागत बढ़ी, तो SBI ने इसका असर अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करके ग्राहकों तक पहुंचा दिया।

सेविंग अकाउंट धारकों पर क्या असर होगा? (What will be the impact on savings account holders?)

साधारण सेविंग अकाउंट रखने वाले ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ग्राहक पहले की तरह महीने में 5 फ्री नॉन-SBI ATM ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। लेकिन फ्री लिमिट खत्म होने के बाद अब कैश निकालने पर 23 रुपये + GST जो पहले 21 रुपये + GST था। वही, बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट पर 11 रुपये + GST जो पहले 10 रुपये + GST था।
यानी अब हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पहले से ज्यादा महंगा पड़ेगा।

सैलरी अकाउंट वालों को बड़ा झटका (Big blow to Salary Account Holders)

SBI के सैलरी पैकेज अकाउंट रखने वालों के लिए यह फैसला सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। पहले इन्हें नॉन-SBI ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती थी। अब यह सुविधा खत्म कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत सैलरी अकाउंट धारकों को महीने में कुल 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे, जिसमें कैश निकासी और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन दोनों शामिल होंगे। इसके बाद वही बढ़े हुए चार्ज लागू होंगे।

किन ग्राहकों को राहत? (Which Customers will get Relief?)

बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट धारकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि इस कैटेगरी में किसी भी तरह का नया चार्ज नहीं लगाया गया है। वहीं, जो ग्राहक SBI के ATM और SBI डेबिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए भी नियम पहले जैसे ही हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि अगर संभव हो तो SBI ATM का उपयोग करें या फिर फ्री लिमिट (ATM Cash Withdrawal Limit) के अंदर ही ट्रांजैक्शन पूरा करें। इससे अतिरिक्त चार्ज से बचा जा सकता है और जेब पर अनावश्यक बोझ नहीं पड़ेगा।

इन्हें भी पढ़ें:

SBI ने ATM चार्ज क्यों बढ़ाए हैं?

इंटरचेंज फीस बढ़ने के कारण SBI को दूसरे बैंकों के ATM इस्तेमाल पर ज्यादा लागत चुकानी पड़ रही है, इसलिए चार्ज बढ़ाए गए हैं।

क्या फ्री ATM ट्रांजैक्शन की संख्या बदली है?

नहीं, सेविंग अकाउंट धारकों के लिए नॉन-SBI ATM पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन पहले की तरह ही मिलेंगे।

फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर कितना चार्ज लगेगा?

फ्री लिमिट खत्म होने के बाद कैश निकालने पर ₹23 + GST देना होगा।

सैलरी अकाउंट धारकों के लिए क्या बदलाव हुआ है?

अब सैलरी अकाउंट धारकों को नॉन-SBI ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन नहीं मिलेंगे। उन्हें महीने में केवल 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे।