नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड ने बताया कि मजबूत आवास मांग के बीच चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी बिक्री बुकिंग 52 प्रतिशत बढ़कर 2,115.2 करोड़ रुपये हो गई।
बेंगलुरु स्थित शोभा लिमिटेड ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,388.6 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची थी।
कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने दिसंबर तिमाही में अब तक का सबसे अधिक 2,115 करोड़ रुपये का रियल एस्टेट बिक्री मूल्य दर्ज किया। बिक्री मात्रा के लिहाज से शोभा लिमिटेड ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान 13,70,340 वर्ग फुट क्षेत्र बेचा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,16,367 वर्ग फुट था।
कुल बिक्री में शोभा ने बेंगलुरु में 1,512 करोड़ रुपये और दिल्ली-एनसीआर बाजार में 349 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय