स्मृति ईरानी ने क्रेडाई से कहा, पहली पीढ़ी की महिला ‘डेवलपर’ को बढ़ावा दें

स्मृति ईरानी ने क्रेडाई से कहा, पहली पीढ़ी की महिला ‘डेवलपर’ को बढ़ावा दें

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 10:29 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 10:29 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को रियल एस्टेट कंपनियों की संस्था क्रेडाई से पहली पीढ़ी की महिला रियल एस्टेट ‘डेवलपर’ को बढ़ावा देने को कहा।

यहां क्रेडाई महिला एवं युवा नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ईरानी ने बिल्डरों से कहा कि वे निर्माण गुणवत्ता से समझौता किए बिना रियल एस्टेट परियोजनाओं को सस्ता रखने पर ध्यान दें।

उन्होंने नवनिर्वाचित क्रेडाई-राष्ट्रीय अध्यक्ष बोमन ईरानी से पूछा, ‘‘आप क्रेडाई या गैर-क्रेडाई की कितनी महिला डेवलपर को जानते हैं। आप अधिक से अधिक महिला डेवलपर को कारोबार में लाने के लिए क्रेडाई के रूप में क्या कर रहे हैं।’’

वर्ष 2023-25 ​​की अवधि के लिए क्रेडाई के अध्यक्ष चुने गए बोमन ईरानी से उन्होंने कहा कि अगर आप अपने कार्यकाल में देश को 100 नई महिला डेवलपर दे सकते हैं…तो आपका कार्यकाल सफल रहेगा।’’

मंत्री ने क्रेडाई से युवा महिलाओं सहित युवाओं को पहली पीढ़ी का रियल एस्टेट ‘डेवलपर’ बनाने में मदद करने को कहा।

इस कार्यक्रम में क्रेडाई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने विकास के लिए संगठन के दृष्टिकोण को साझा किया।

भाषा अजय अजय रमण

रमण