स्पाइसजेट की मालवाहक इकाई ने बीजिंग से 3,100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की दुलाई की

स्पाइसजेट की मालवाहक इकाई ने बीजिंग से 3,100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की दुलाई की

  •  
  • Publish Date - May 5, 2021 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

मुंबई, पांच मई (भाषा) बजट विमान सेवा स्पाइसजेट की मालवाहक इकाई स्पाइस एक्सप्रेस ने बुधवार को भारत के लिए बीजिंग से 3,100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर यंत्रों की खेप के साथ उड़ानें भरी।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इस काम में उसके दो विशाल विमान – बी767 और ए330 लगाए गए। पहली खेप नयी दिल्ली में सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर पहुंची जबकि दूसरी खेप दोपहर में आने वाली थी।

एयरलाइन पिछले दो हफ्ते में अमेरिकी, हांगकांग, सिंगापुर और चीन से 9,950 से ज्यादा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की ढुलाई कर चुकी है।

स्पाइसजेट के चैयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने हाल में कहा था कि उनकी कंपनी का आने वाले दिनों में दुनिया भर से करीब 20,000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की ढुलाई करने का लक्ष्य है ताकि देश में चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी के संकट से निपटा जा सके।

स्पाइसहेल्थ और दूसरे संगठनों ने इन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के लिए ऑर्डर दिए थे।

स्पाइसएक्सप्रेस के बेड़े में 19 मालवाहक विमान है। इसके कार्गो सेवा नेटवर्क में 63 घरेलू और 50 अंतराष्ट्रीय शहर जुड़े हैं।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर