सन फार्मा तीन करोड़ डॉलर में लिंड्रा थेरेप्यूटिक्स में 16.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

सन फार्मा तीन करोड़ डॉलर में लिंड्रा थेरेप्यूटिक्स में 16.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

  •  
  • Publish Date - December 18, 2023 / 07:33 PM IST,
    Updated On - December 18, 2023 / 07:33 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिका स्थित लिंड्रा थेरेप्यूटिक्स में 16.7 प्रतिशत हिस्सेदारी तीन करोड़ डॉलर (लगभग 250 करोड़ रुपये) में खरीदेगी।

कंपनी ने मैसाचुसेट्स स्थित लिंड्रा थेरेप्यूटिक्स में पूरी तरह से चुकता आधार पर 16.7 प्रतिशत शेयर हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। सन फार्मा ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

सन फार्मास्युटिकल ने कहा कि इस रणनीतिक निवेश से नयी दवा वितरण प्रौद्योगिकियों के विकास में मदद मिलेगी। यह सौदा दिसंबर 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण