नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टाटा पावर ने सोमवार को कहा कि उसकी इकाई ‘टाटा पावर सोलररूफ’ ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में एक गीगावाट की स्थापित रूफटॉप सौर क्षमता हासिल कर ली है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अप्रैल-दिसंबर, 2025 के दौरान उसकी अनुषंगी की अनुषंगी टाटा पावर सोलररूफ ने छतों पर 1.7 लाख से अधिक नए सौर संयंत्र स्थापित किए। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में छतों पर लगाए गए 38,494 सौर संयंत्रों के मुकाबले 345 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।
टाटा पावर ने कहा कि उसकी अनुषंगी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के हिस्से टाटा पावर सोलररूफ ने वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों में आवासीय और वाणिज्यिक एवं औद्योगिक (सीएंडआई) दोनों क्षेत्रों में एक गीगावाट की अधिकतम क्षमता वाली रूफटॉप सौर क्षमता स्थापित कर यह उपलब्धि हासिल की है।
इस दौरान कंपनी ने आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों में छतों और जमीन दोनों जगह पर सौर इकाइयां लगाने के मामले में कुल 1.7 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा।
इसके साथ ही टाटा पावर सोलररूफ का कुल ग्राहक आधार तीन लाख से अधिक हो गया है और उसकी कुल स्थापित क्षमता चार गीगावाट से ऊपर पहुंच गई है।
कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में ही 58,476 रूफटॉप सौर संयंत्र लगाए गए जो सालाना आधार पर 242 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।
पिछले नौ महीनों में टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के लिए उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा बाजार रहा, जहां 30,857 संयंत्रों के साथ कुल 128.13 मेगावॉट अधिकतम क्षमता जोड़ी गई। इसके बाद महाराष्ट्र में 21,044 संयंत्र लगाकर 126.33 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण
प्रेम