एक साथ 300 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला
UDAN laid off 350 employees:
Simultaneously fired more than 300 employees, because of this the company took the decision
नई दिल्ली। UDAN laid off 350 employees: बी2बी यूनिकॉर्न उड़ान ने अपने लागत घटाने के उपायों के तहत भारत में 300 से 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने कुछ ऐसे पदों पर छंटनी की है, जहां जरूरत से अधिक कर्मचारी थे।
UDAN laid off 350 employees: मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने 300 से 350 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। संपर्क करने पर उड़ान ने छंटनी की पुष्टि की। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसने कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



