अक्टूबर में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 11 अरब के पार

अक्टूबर में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 11 अरब के पार

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 10:05 PM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 10:05 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बुधवार को कहा कि अक्टूबर में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से 17.16 लाख करोड़ रुपये के 11 अरब से अधिक लेनदेन हुए।

इसमें कहा गया कि अक्टूबर में 17.16 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन त्योहारी सीजन के कारण हुआ है। एनपीसीआई के अनुसार, मात्रा के संदर्भ में लेनदेन की संख्या सितंबर के 10.56 अरब से आठ प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 11.41 अरब हो गई।

एनपीसीआई भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणालियों का मूल संगठन है।

यूपीआई का उपयोग मोबाइल उपकरणों के माध्यम से किसी भी समय तत्काल धन हस्तांतरण के लिए किया जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग मंच एक्स पर लिखा, “अक्टूबर में लगभग 11 अरब यूपीआई लेनदेन हुए। लोग मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से निर्बाध रूप से लेनदेन कर रहे हैं।”

भाषा अनुराग अजय

अजय