Whatsapp status : सोशल मीडिया के सबसे यूजफुल ऐप वॉट्सऐप ने अपने स्टेटस के फीचर्स में बदलाव किया है। जिसका उपयोग करके अब कई काम किए जा सकेगें। वॉट्सऐप के एंड्राइड के नए फीचर्स के मुताबिक अभी आप आसानी से अपना स्टेटस हाइड कर पाएंगे। वाट्सऐ्प में अब इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी सुविधा देखने को मिलने वाली हैं। जैसा हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने से प्रोफाइल पर ग्रीन या फिर ब्लू सर्कल देखने को मिलेगा। वॉट्सऐप ने इसका टेस्ट बीटा वर्जन में पहले ही कर लिया था लेकिन अब जा के ये फाइनल वर्जन में आया हैं।
Read More: च्रकवाती तूफान सितरंग का कहर, चपेट में आकर 13 लोगों की मौत
ये फीचर्स हुए हैं एड
Whatsapp status जानकारों के मुताबिरक वॉट्सऐप के हालिया रिलीज अपडेट के अनुसार वॉट्सऐप को अन्य प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के जैसे बनाने की कोशिस की जा रही हैं। जिसके लिए वॉट्सऐप ने रिप्लाई ईमोजी के साथ अन्य प्लैटफॉर्म पर शेयर करने के भी ऑपसन दिया है। वाट्सऐप जल्द ही अन्य अपडेट भी लाने वाला है। जिसमें नए प्रोफाइल फीचर्स के साथ स्टेटस फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Read More: ट्रीपल मर्डर: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी