Old Pension Latest Update
Investment tips in Hindi : नई दिल्ली। बंधन बैंक म्यूचुअल फंड ने रिटायरमेंट फंड (बंधन रिटायरमेंट फंड- BRF) लॉन्च किया है। इन न्यू फंड आफर में 12 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। यह रिटायरमेंट फंड इक्विटी व डेट के मिक्स में निवेश करेगा, जिसका उद्देश्य लंबी अवधि में निवेशकों की दौलत में इजाफा करना है। यह एक सॉल्यूशन ओरिएंटेंड फंड है, जिसमें मिनिमम 5 साल का या रिटायरमेंट तक, जो भी पहले हो, का लॉक इन पीरियड होगा। यह फंड डायनमिक एसेट अलोकेशन स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगा जो बैलेंस एडवांटेज फंड की तरह है। बंधन बैंक म्यूचुअल फंड देश की 10वां सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।
इस फंड में इक्विटी एक्सपोजर 30 से 100 फीसदी के बीच होगा और इसलिए इक्विटी टैक्सेशन भी लागू होगा। अधिकतम डेट एक्सपोजर 35 फीसदी होगा। यानी यह एक इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड है, जिसमें इक्विटी और डेट एक्सपोजर को मैनेज करने की क्षमता है और इसमें 5 साल का लॉक-इन है। इक्विटी के चलते हाई रिटर्न या कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा, वहीं डेट से पोर्टफोलियो बैलेंस होगा।
Investment tips in Hindi : जैसा कि हम जानते हैं महंगाई पैसे के वैल्यू को कम कर देती है, जिन कामों पर 10 साल पहले 100 रुपये का खर्च था, अब 200 रुपये से ज्यादा है। जबकि मौजूदा महंगाई दर के हिसाब से 10 साल बाद 400 रुपये और 20 साल बाद 900 रुपये से ज्यादा होगा। उदाहरण के तौर पर दूध 10 साल पहले की तुलना में लगभग 166 फीसदी महंगा हो चुका है। 10 साल पहले की तुलना में आज एक किलोग्राम सेब लगभग 108 फीसदी महंगा है। अगर महंगाई की दर यही रही तो रिटायरमेंट लाइफ को मैनेज करने के लिए अच्छी योजना बनाने की जरूरत है।