Workers of Hukumchand Mill will get the due amount
बीजापुर/बालाघाट। 2 kg IED recovered वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों ने आए दिन उत्पात मचा रहे है। लगातार जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच जवानों ने एक बड़ी घटना हो रोक लिया है। तिम्मापुर बासागुडा के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बरामद किया है।
2 kg IED recovered जानकारी के अनुसार, बरामद किए गए टिफिन IED 2 किलो का है। इसके साथ ही 10 मी. लंबा कमांड वायर भी जब्त किया है। इस पूरी घटना की कारवाई CRPF ने की है।
वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने बालाघाट के मानपुर के जंगल में बैनर बांधा है और पर्चें भी फेंके हैं। पुलिस ने नक्सलियों के फेंके पर्चे को बरामद कर ली है। जिसमें लिखा हुआ है कि पेसा एक्ट का सही तरीके से पालन करें। मामला भरवेली थाना क्षेत्र के गांगुलपारा का है।
आपको बता दें कि नक्सली मामले को लेकर आज राजधानी रायपुर में पुलिस मुख्यालय में आज बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में चार राज्य तेलंगाना, आंध्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के अधिकारी शामिल होंगे। इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी। बैठक में शामिल होने के लिए आईबी के एडिशनल डायरेक्टर रित्विक रुद्रा भी रायपुर पहुंचे हुए है।