Balrampur News: जिला अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही से हुई 3 महीने की मासूम की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Balrampur News: बलरामपुर जिला अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है और लापरवाही के कारण एक 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई है।

  • Reported By: Arun Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 09:02 AM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 09:02 AM IST

Balrampur News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर जिला अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने।
  • कर्मचारियों की लापरवाही से हुई तीन महीने के मासूम की मौत।
  • स्वास्थ्य अधिकारी ने कही कार्रवाई करने की बात।

बलरामपुर: Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरमामपुर जिले के जिला अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है और लापरवाही के कारण एक 3 महीने के बच्चे की मौत हो गई है। बच्ची की मौत होने के बाद परिजनों ने देर रात जमकर हंगामा किया है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी लापरवाही की बात स्वीकार की है।

यह भी पढ़ें: CM Pushkar Singh Dhami: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति राधाकृष्णन को बधाई.. कहा, ‘आपका अनुभव, समर्पण और नेतृत्व” लोकतंत्र को मजबूत करेगा’

क्या है मामला?

Balrampur News: दरअसल, ग्राम पंचायत पिंडरा से बच्ची के परिजन तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हुए थे। पर्ची बनवाने के बाद उसे अस्पताल में एडमिट किया गया और ऑक्सीजन भी दिया गया था, लेकिन जब उसकी हालत खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया था। रेफर करने के बाद एंबुलेंस में उसे ऑक्सीजन नहीं दिया गया और रास्ते में मासूम में दम तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: UP News: पति से झगड़े के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, तीन बेटियों की हत्या कर खुद लगाई फांसी

अधिकारी ने स्वीकारी लापरवाही की बात

Balrampur News: इस घटना के बाद परिजन बेहद आकर्षित हो गए और उन्होंने जिला अस्पताल जाकर जमकर हंगामा मचाया। सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव भी मौके पर पहुंचे। परिजनों के आक्रोश को देखने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लापरवाही की बात स्वीकार करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है।