Surajpur News: मशरूम की सब्जी खाने से 8 लोग हुए बीमार, 3 लोगों की हालत गंभीर

Surajpur News: सूरजपुर में जहरीले मशरूम खाने से 8 लोग बीमार हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज सूरजपुर

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 10:42 AM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 10:42 AM IST

Surajpur News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सूरजपुर में जहरीले मशरूम खाने से 8 लोग बीमार हो गए।
  • तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
  • सभी का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।

सूरजपुर: Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जहरीले मशरूम खाने से 8 लोग बीमार हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में जारी है। दरअसल, सूरजपुर के डेडरी और कोरया गांव के दो अलग अलग परिवार के आठ सदस्य जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल थे। जंगल से जहरीले मशरूम लेकर घर में सब्जी बनाई।

यह भी पढ़ें: Khajuraho Crime News: दो पक्षों में विवाद में किसान की हत्या, शरीर पर मिले पेड़ से बांधकर मारने के निशान 

तीन लोगों की हालत गंभीर

Surajpur News: मशरूम खाने के कुछ देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद गांव के लोगों के द्वारा उन्हें जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया। जहां 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है,जबकि शेष 5 लोगों की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं जहरीले मशरूम खाने से परिवार के एक युवक को इतना नशा ही गया कि उसने अस्पताल में घंटों उत्पात मचाया जिससे इलाज करने आए और मरीजों को काफी परेशानी हुई।

परिजनों ने इलाज के साथ एक स्थानीय बैगा से अस्पताल में ही झाड़ फूक भी युवक का करने लगे। फिलहाल सभी आठ मरीजों का इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी है। साथ ही डॉक्टर ने आम जानो से अपील की है कि ऐसे जंगली मशरूम ना खाए।