कांग्रेस की बैठक के बाद बोले पुनिया, निकाय चुनाव में जीतने वालों को ही मिलेगा टिकट

कांग्रेस की बैठक के बाद बोले पुनिया, निकाय चुनाव में जीतने वालों को ही मिलेगा टिकट

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

This browser does not support the video element.

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी PL पुनिया ने कहा है कि आज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है, प्रत्याशी चयन के लिए वार्ड स्तर पर समिति बनेगी। जनता से पूछकर हम अपना प्रत्याशी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जीतने वालों को ही कांग्रेस टिकट देगी।

इसके साथ ही पुनिया ने कहा कि मेनिफेस्टो में 5 मुद्दों को शामिल करेंगे, कांग्रेस सरकार ने निकायों में खूब काम किया है, इसके कारण कांग्रेस की जीत तय है।

read more: बच्चा पैदा करने में कम रुचि ले रहे भारतीय, इन नए आंकड़ों के क्या हैं मायने? समझिए

इसके पहले आज नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक रखी गई थी, बैठक में पीसीसी प्रभारी PL पुनिया समेत CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद रहे। मंत्री TS सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मो.अकबर, अमरजीत भगत भी शामिल रहे। बैठक में 15 जिलों के कांग्रेस प्रभारी व पर्यवेक्षक भी शामिल हुए, जहां पार्षद प्रत्याशी को लेकर चर्चा की गई है।

read more: स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, 7000 पदों पर होगी भर्ती, सरकार कर रही है तैयारी

‘विधायक बृहस्पत सिंह को जारी होगा नोटिस’ जानिए मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने क्या कहा?