young man beat own mother & father, one died and one critical
अंबिकापुर । आजकल मानवीय रिश्ते कमजोर होते जा रहे है। आधुनिक जमाने के मानव के भीतर नैतिकता और इमोशन नाम की चीज धीरे धीरे गायब होती जा रही है। जिसका ताजा उदाहारण हमको आए दिन देखने को मिलता है। बीते दिनों अंबिकापुर के एक सिरफिरे व्यक्ति ने किसी बात को लेकर अपने ही माता और पिता पर हमला बोल दिया।
यह भी पढे़ : ऑनलाइन लीक हुई ब्रह्मास्त्र, रणबीर कपूर को लगा तगड़ा झटका, करोंड़ो का हुआ नुकसान
जिससे वे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं माता जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। यह पूरा मामला धौरपुर इलाके के कर्रा गांव की बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी है। वहीं अस्पताल में घायल मां का इलाज किया जा रहा है।