Reported By: Naresh Mishra
,Bastar News/Image Source: IBC24
जगदलपुर: Bastar News: बस्तर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सीआरपीएफ जवान के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। मामला बस्तर जिले के छिनारी गांव के पटेल पारा निवासी सीआरपीएफ जवान विशेष कुमार कश्यप से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, जवान को हैरानी तब हुई जब आयकर विभाग की ओर से उन्हें 10 करोड़ 51 लाख रुपए के लेनदेन का नोटिस मिला। जांच में सामने आया कि अज्ञात लोगों ने उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर एक फर्जी कंपनी बनाई और उसी के नाम से करोड़ों का कारोबार दिखाया।
Bastar News: नोटिस मिलने के बाद पीड़ित जवान ने तत्काल बकावंड थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, बस्तर की साइबर पुलिस भी मामले की जांच में सक्रिय हो गई है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि इस फर्जीवाड़े के तार कोलकाता से जुड़े हो सकते हैं।