Bastar Waterfalls: बारिश में बस्तर की खूबसूरती बनी जानलेवा, जलप्रपातों में अब तक 4 पर्यटकों की मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल

Bastar Waterfalls: बारिश में बस्तर की खूबसूरती बनी जानलेवा, जलप्रपातों में अब तक 4 पर्यटकों की मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 09:59 AM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 09:59 AM IST

Bastar Waterfalls/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बस्तर के जलप्रपात बनी जानलेवा,
  • अब तक 4 पर्यटकों की मौत,
  • सुरक्षा पर उठे सवाल,

बस्तर: Bastar Waterfalls: बस्तर में बारिश का मौसम आते ही नदी-नाले उफान पर होते हैं और यहां के जलप्रपात अपने पूरे शबाब पर है। चित्रकोट जलप्रपात जिसे मिनी नियाग्रा कहा जाता है। तीरथगढ़ जलप्रपात जिसे बस्तर की जान कहा जाता है। चित्रकोट के पास स्थित मिनी गोवा और मेद्री घूमड़ जैसे पर्यटन स्थल पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। लेकिन यही खूबसूरती कई बार जानलेवा भी साबित होती है। Bastar News

Read More : Indore Crime News: पति का चल रहा था औरतों से अफेयर, पता चलते ही दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम, 8 दिन पहले की थी दोनों ने लव मैरिज

Bastar Waterfalls: इस वर्ष अब तक चार पर्यटक अपनी जान गंवा चुके हैं। मिनी गोवा में डूबने से एक युवक तीरथगढ़ में गिरने से एक पर्यटक और मेंंद्री घूमड़ में एक युवक व एक युवती की मौत हो चुकी है। हर साल पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे किए जाते हैं लेकिन हादसे हर बार उन दावों की पोल खोल देते हैं। बस्तर एएसपी का कहना है कि बारिश के मद्देनजर सभी जलप्रपातों और उफनती जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। संबंधित थानों और चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है और निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटकों को जलप्रपातों के अधिक करीब न जाने दिया जाए। Bastar News

Read More : Russia Ukraine War: अमेरिका ने यूक्रेन को फिर भेजे हथियार, ट्रम्प के इस कदम से भड़के पुतिन, रूस ने किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला

Bastar Waterfalls: हालांकि यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि सुरक्षा इंतजाम कितने कारगर हैं क्योंकि हादसे अब भी थमे नहीं हैं। बारिश में बस्तर की खूबसूरती जरूर बढ़ जाती है लेकिन साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं भी सामने आ जाती हैं।

"बस्तर में बारिश के मौसम में पर्यटक स्थल" कौन-कौन से हैं?

बस्तर में चित्रकोट जलप्रपात, तीरथगढ़ जलप्रपात, मिनी गोवा और मेंद्री घूमड़ जैसे पर्यटक स्थल बारिश में बेहद लोकप्रिय होते हैं।

क्या "बस्तर के जलप्रपातों में सुरक्षा व्यवस्था" पर्याप्त है?

प्रशासन ने सुरक्षा बल तैनात किए हैं, लेकिन हादसों की संख्या से साफ है कि व्यवस्थाएं पूरी तरह कारगर नहीं हैं।

"चित्रकोट जलप्रपात को मिनी नियाग्रा" क्यों कहा जाता है?

चित्रकोट जलप्रपात की चौड़ाई और बहाव इसे अमेरिका के नियाग्रा जलप्रपात से मिलता-जुलता बनाता है, इसलिए इसे मिनी नियाग्रा कहा जाता है।

"बस्तर पर्यटन स्थलों में हादसे" क्यों हो रहे हैं?

अत्यधिक बारिश, उफनते जलस्तर, और पर्यटकों का जलप्रपातों के करीब जाना इन हादसों के मुख्य कारण हैं।

"बस्तर में पर्यटकों के लिए सावधानियां" क्या हैं?

पर्यटकों को चेतावनी बोर्ड का पालन करना चाहिए, गाइड या सुरक्षा कर्मियों की सलाह माननी चाहिए और जलप्रपातों के अधिक पास जाने से बचना चाहिए।

ताजा खबर