Reported By: Santosh Tiwari
,CG Naxali Surrender। Photo Credit: IBC24
CG Naxali Surrender: बीजापुर। बस्तर में चलाया जा रहा नक्सली आपरेशन तेलंगाना में भी चलाया जा रहा है, जिसका असर देखने को मिला है। जी हां, आज तेलंगाना मे पुलिस मुख्यालय में चलाए गए एक अभियान के तहत 64 माओवादी सदस्यों ने मल्टी जोन-1 के आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है की आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी बीजापुर और सुकमा जिले के निवासी हैं। माओवादी पार्टी के नाम पर जबरन वसूली, आदिवासी क्षेत्रों में विकास में बाधा करने की बात आत्मसमर्पण किए नक्सलियों ने की।
तेलंगाना पुलिस ने बताया की पिछले तीन महीनों में 122 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिककारी ने अपील किया की नक्सली विचारधारा को पीछे छोड़ दें और जीवन के प्रवाह में शामिल हो जाएं। हम सरकार से सहायता उपलब्ध कराएंगे।
बता दें की 16 महिलाओं सहित कुल 64 लोगों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में से एक एसीएम सदस्य है। 64 आत्म समर्पणकर्ताओं को 25,000 रुपए का नकद इनाम दिया गया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक रोहित राज और जिला पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।