CG Naxali Surrender: तेलंगाना में भी दिखा नक्सल ऑपरेशन का असर.. होली के दूसरे दिन बीजापुर-सुकमा में सक्रिय 16 महिला सहित 64 नक्सलियों किया सरेंडर

CG Naxali Surrender: तेलंगाना में भी दिखा नक्सल ऑपरेशन का असर.. होली के दूसरे दिन बीजापुर-सुकमा में सक्रिय 16 महिला सहित 64 नक्सलियों किया सरेंडर

  • Reported By: Santosh Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 04:47 PM IST

CG Naxali Surrender। Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तेलंगाना में बीजापुर-सुकमा में सक्रिय नक्सलियों ने किया सरेंडर
  • 16 महिला सहित 64 नक्सलियों किया आत्मसमर्पण
  • मल्टी जोन-1 के आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष किया आत्मसमर्पण

CG Naxali Surrender:  बीजापुर। बस्तर में चलाया जा रहा नक्सली आपरेशन तेलंगाना में भी चलाया जा रहा है, जिसका असर देखने को मिला है। जी हां, आज तेलंगाना मे पुलिस मुख्यालय में चलाए गए एक अभियान के तहत 64 माओवादी सदस्यों ने मल्टी जोन-1 के आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है की आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी बीजापुर और सुकमा जिले के निवासी हैं। माओवादी पार्टी के नाम पर जबरन वसूली, आदिवासी क्षेत्रों में विकास में बाधा करने की बात आत्मसमर्पण किए नक्सलियों ने की।

Read More: CG news : नहाते समय ग्रामीण महिलाओं से गंदी हरकत! पुलिस ने 7 लोगों को दबोचा, 9 की तलाश जारी 

तेलंगाना पुलिस ने बताया की पिछले तीन महीनों में 122 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिककारी ने अपील किया की नक्सली विचारधारा को पीछे छोड़ दें और जीवन के प्रवाह में शामिल हो जाएं। हम सरकार से सहायता उपलब्ध कराएंगे।

Read More: Kal Ka Mausam: अगले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत, इन इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश का अलर्ट जारी 

बता दें की 16 महिलाओं सहित कुल 64 लोगों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में से एक एसीएम सदस्य है। 64 आत्म समर्पणकर्ताओं को 25,000 रुपए का नकद इनाम दिया गया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक रोहित राज और जिला पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।

तेलंगाना में कितने माओवादी ने आत्मसमर्पण किया?

तेलंगाना में पुलिस मुख्यालय के अभियान के तहत 64 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कहां के निवासी हैं?

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी बीजापुर और सुकमा जिले के निवासी हैं।

नक्सलियों ने माओवादी पार्टी के खिलाफ क्या आरोप लगाए?

आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी ने बताया कि माओवादी पार्टी के नाम पर जबरन वसूली और आदिवासी क्षेत्रों में विकास में बाधा डालने की गतिविधियां की जाती थीं।

यह अभियान किसके नेतृत्व में चलाया गया?

यह अभियान मल्टी जोन-1 के आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के नेतृत्व में चलाया गया।

ताजा खबर