Bijapur News: मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सली ढेर, बस्तर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सभी के शव बरामद

Bijapur Naxalites encounter News: जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में अब तक 6 माओवादी मारे जाने की पुष्टि हुई है।

  • Reported By: Santosh Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 06:11 PM IST
HIGHLIGHTS
  • नेशनल पार्क एरिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
  • पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर
  • सभी के शव बरामद

बीजापुर: Bijapur News, बीजापुर में नेशनल पार्क एरिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। पुलिस ने सभी के शव बरामद कर लिए हैं। इस ऑपरेशन में DRG और STF के जवान शामिल थे। बताया जा रहा है कि कुछ नक्सली भागकर तारलागुडा मार्ग की ओर आ गए थे।

Bijapur News ,बता दें कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में अब तक 6 माओवादी मारे जाने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से ऑटोमैटिक हथियार इंसास, स्टेनगन, .303 रायफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी साहित्य बरामद किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी टीम तथा एसटीएफ के संयुक्त बल ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान शुरू किया था। सुबह करीब 10 बजे से नेशनल पार्क क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक सफलता

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि अभियान अभी भी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की टीमों को आसपास के इलाकों में भेजा गया है, ताकि भागे हुए नक्सलियों की घेराबंदी की जा सके। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने इस अभियान को सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक सफलता बताया।

उन्होंने कहा कि यह मुठभेड़ उस समय हुई है जब माओवादी संगठन नेतृत्वविहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने सीमित ठिकानों तक सिमट चुका है।सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ स्थल और ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। बस्तर अंचल में इसे हाल के महीनों की सबसे बड़ी नक्सल विरोधी सफलता माना जा रहा है।

इन्हे भी पढ़ें: