Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur Conversion Case/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामलों को लेकर इस समय हंगामा मचा हुआ है। प्रदेश के अलग- अलग जिलों से लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों ने माहौल को गरमा दिया है। हिंदू संगठन जहां धर्मांतरण के विरोध में सक्रिय नजर आ रहे हैं वहीं सियासी पारा भी धर्मांतरण को लेकर गरमाया हुआ है। इधर बढ़ते धर्मांतरण के मामले और मचे बवाल के बीच पुलिस की भी चुनौती बढ़ गई है।
Bilaspur Conversion Case: धर्मांतरण को लेकर पहले से ही छत्तीसगढ़ सियासत के केंद्र में रहा है। लेकिन सूबे में भाजपा की सरकार आने के बाद जिस तरह धर्मांतरण के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। कई जिलों को धर्मांतरण का हब कहा जाने लगा है। बस्तर से लेकर जशपुर तक खास तौर पर शहरी क्षेत्र भी अब धर्मांतरण के हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। हालहि में भिलाई और बिलासपुर में सामने आए मामले इसके ताजा उदाहरण हैं। अकेले न्यायधानी बिलासपुर में ही बीते 6 माह में 30 से ज्यादा ऐसे मामलों पर हंगामा मचा है, जिसमें प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण के न केवल आरोप लगे हैं बल्कि आपराधिक मामले भी दर्ज हुए हैं। हिंदू संगठन बाकायदा टास्क टीम गठित कर धर्मांतरण के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं, दबिश दे रहे हैं और इसका पर्दाफाश कर रहे हैं।
Bilaspur Conversion Case: हालांकि कई जगहों पर हिंदू संगठनों पर इसके आड़ में गुंडागर्दी करने के भी आरोप लगे हैं। लेकिन हिन्दू संगठन इसे सनातन के खिलाफ षडयंत्र बताते रहे हैं। हिंदू संगठनों का कहना है, धर्मांतरण का खेल सुनियोजित तरीके से चल रहा है, मिशनरियों का पूरा गैंग इसके पीछे लगा हुआ है। फिर से देश को गुलाम बनाने की साजिश चार रही है और सरकार इसपर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। हिंदू संगठनों की इस सक्रियता और बढ़ते धर्मांतरण के मामलों के बीच कार्रवाई को लेकर पुलिस की भी चुनौती बढ़ गई है। हालांकि, धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है।
Read More : पति-पत्नी ने साथ मिलकर पेश की मिसाल, देहदान पर पांचोबाई को दी गई अंतिम सलामी, सीएम के आदेश का हुआ पालन
Bilaspur Conversion Case: इधर धर्मांतरण को लेकर सियासी पारा भी गरम है। प्रदेश में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों के लिए कांग्रेस, राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार बता रही है। कांग्रेस नेता कह रहे हैं बीते 15 साल और अभी वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है। बावजूद इस पर रोक नहीं लग रहा है न ठोस कार्रवाई हो रही है। बीजेपी केवल प्रोपगेंडा के लिए ऐसे मुद्दों का इस्तेमाल कर रही है। असल में हर किसी को अपने मुताबिक धर्म का पालन व धार्मिक आयोजन करने का अधिकार है। हालांकि धर्मांतरण के सामने आ रहे मामले और कांग्रेस के इन आरोपों के बीच डिप्टी सीएम अरुण साव इसे लगातार हो रही कार्रवाई से जोड़ रहे हैं। उनका कहा है आज प्रदेश में लगातार कार्रवाई हो रही है। इसलिए मामले उजागर हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण करने को लेकर खुली छूट दी गई थी। आज अवैध धर्मांतरण पर नकेल कसी जा रही है।
Read More : हथियार लेकर युवती के घर में घुसे पिता-पुत्र, फिर सरेआम कर दिया ये कांड, हैवानियत की लाइव वीडियो वायरल
Bilaspur Conversion Case: बहरहाल धर्मांतरण को लेकर हंगामा जारी है। सियासी आरोप प्रत्यारोप जमकर हो रहे हैं। लेकिन हर बार की तरह सवाल वही है कि क्या वाकई में सामने आ रहे मामले धर्मांतरण से जुड़े हैं। प्रदेश में इसे लेकर कोई कठोर कानून बनेगा या फिर इसी तरह केवल सियासी हल्ला मचता रहेगा।