Bilaspur Viral Video/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur News: बिलासपुर में लोकल ट्रेन में सफर के दौरान दो युवतियों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। विवाद इस कदर बढ़ा कि, एक युवती ने दूसरी पर मोबाइल से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के बाद घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है सीट में बैठने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More : पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा तबादला, एक साथ कई थाना प्रभारी, SI, एएसआई का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
Bilaspur Viral Video: जानकारी के मुताबिकरायगढ़ से बिलासपुर आ रही लोकल ट्रेन में चांपा और नैला से दो युवतियां चढ़ीं थीं। उसी कोच में पहले से एक अन्य युवती बैठी हुई थी। बाद में चढ़ी युवती ने जब बर्थ में जगह मांगी, तो पहले से बैठी युवती ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवती ने दूसरी के सिर पर मोबाइल से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगी।
Read More : धन योग का उत्तम संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्यदेव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम
Bilaspur Viral Video: घायल युवती की बहन तुरंत उसे लेकर बिलासपुर स्टेशन पर जीआरपी थाने पहुंची।जीआरपी ने युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।