Accused Arrested With Gold Jewelery
विशाल कुमार झा, बिलासपुर:
Accused Arrested With Gold Jewelery: पुलिस ने जिले में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान दो अलग-अलग कार्रवाई में 93 लाख के सोने-चांदी की ज्वेलरी और दूसरी कार्रवाई में 5 लाख 61 हजार नगदी जब्त किया है । मामले में वैध दस्तावेज नहीं होने से ज्वेलरी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Rau Assembly Election 2023: कांग्रेस के प्रभाव वाली सीट पर उम्मीदवार रिपीट, पटवारी के खिलाफ वर्मा
बरामद किए सोने का आभूषण
दरअसल, निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आईजी अजय यादव व एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 14 स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक में चेकिंग पॉइंट लगा कर वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान एक निजी वाहन से 93 लाख रूपये मूल्य के सोने एवं अन्य आभूषण मिले।
Accused Arrested With Gold Jewelery: कार सवार लोगों से इस संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया, लेकिन उनके द्वारा दस्तावेज़ नहीं दिखाया गया। पुलिस ज्वेलरी को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि एक दिन पूर्व कोतवाली में एक व्यक्ति के पास से 5,61,000 रुपए बरामद किया गया, जिसे वैध दस्तावेज न होने से जब्त किया गया और आगे की कार्रवाई की गई।