Vande Bharat: ‘वोट चोरी’ पर लड़ाई सियासी पारा हाई! कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार, देखें वीडियो

CG News: 'वोट चोरी' पर लड़ाई सियासी पारा हाई! कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 11:52 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 12:02 AM IST

CG News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा
  • बीजेपी ने इसे पूरी तरह झूठा और प्रोपेगेंडा बताया
  • विवाद की जड़ SIR प्रक्रिया और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियां

रायपुर: CG News वोट चोरी पर देश भर में छिड़े घमासान से छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है। एक तरफ कांग्रेस ने ‘वोट चोर,गद्दी छोड़’ अभियान की शुरूआत की। विपक्ष का दावा है 14 अगस्त से शुरू हुआ अभियान 15 अक्टूबर तक चरणबद्ध आंदोलन के तौर पर जारी रहेगा तो दूसरी ओर बीजेपी ने इसे खाली बैठे विपक्ष का सियासी प्रोपेगेंडा बताते हुए वोट चोरी के सारे आरोपों को खारिज करने की कोशिश की।

Read More: MP Veena Devi Fake Voter ID Case: महिला सांसद और उसके पति के पास दो-दो वोटर आईडी.. निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस, इस पार्टी से है MP

CG News वोट चोरी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बात का समर्थन करते हुए प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के अभियान पर सवाल उठाते हुए, बीजेपी नेता अमित चिमनानी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, राहुल गांधी को ‘चोर’शब्द से बड़ा प्यार रहा है, जबकि वो ये शब्द कहकर हर बार माफी मांगते हैं, चौकीदार चोर, हर मोदी चोर पर माफी के बाद अब बाद में उन्हें इस वोट चोरी अभियान पर भी माफी मांगनी पड़ेगी। वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है, कांग्रेसी अस्तित्व बचाने आडंबर रच रहे हैं।

Read More: Nainital Zila Panchayat Election Video: जिला पंचायत सदस्यों की लाइव किडनैपिंग, अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले उठा लिए गए कांग्रेस स​मर्थित सदस्य, देखिए वीडियो

ये तय है कि बिहार चुनाव से पहले SIR प्रक्रिया पर शुरू हुई सियासी रार, अब पूरे देश में कांग्रेस के बड़े सियासी हथियार के तौर पर सामने आ रही है। कांग्रेस चुन-चुन कर वोटर लिस्ट संबंधित त्रुटियों को सामने लाकर उन्हें वोट चोरी के तथाकथित सुबूत होने का दावा करती है तो बीजेपी के मुताबित ये सब कांग्रेस का सियासी प्रोपेगेंडा है।

‘वोट चोरी’ अभियान क्या है?

कांग्रेस का यह अभियान मतदाता सूची में गड़बड़ियों और कथित वोट चोरी को लेकर चलाया जा रहा है।

अभियान कब तक चलेगा?

14 अगस्त से शुरू होकर 15 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

बीजेपी का इस पर क्या रुख है?

बीजेपी का कहना है कि यह विपक्ष का निराधार और राजनीतिक प्रोपेगेंडा है।